Tuesday, 23 May 2017

लखीसराय नगर परिषद चुनाव में कुल 33 सदस्यों ने मारी बाजी

21 मई को हुए नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को मतगणना जारी होते ही प्रत्याशियों के चेहरे पर उत्सुकता दिख रही थी। जैसे ही मतगणना सम्पन्न हुआ कई प्रत्याशियों के चेगरे पर मुसकुराहट दिखी तो कई के चेहरे पर मायूसी। इसी दौरान लखीसराय के नगर परिषद चुनाव में कुल 33 प्रत्याशियों को जीत मिली है।
लखीसराय नगर परि‍षद से वार्ड वार निर्वाचित कुल 33 प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार :-
Read more-लखीसराय समाचार, लखीसराय  बिहार, लखीसराय  , जानकारी, नक्शा और दर्शनीय स्थल

Tuesday, 16 May 2017

सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 8 घायल

लखीसराय/ संवाददाता-जिले के टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना बांध के समीप स्कार्पियो वाहन ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई । मृतक में 2 पुरुष 2 महिला एवं 1 बच्चा शामिल है। सड़क हादसे में 8 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गये हैं। सभी मृतक एवं घायल एक ही परिवार के हैं। सभी लोग अपने बच्चे का मुंडन के लिए झारखंड जिला के देवघर गए थे और मुंडन करवा कर वापस लौट रहे की थे
Read more- लखीसरायसमाचार, लखीसराय बिहार, लखीसराय का नक्शा

Sunday, 14 May 2017

विक्टिम कंपनशेसन स्कीम विषय पर विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

लखीसराय समाचार/ संवाददाता –  बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के निर्देशन पर चानन प्रखंड के इटौन गांव के सामुदायिक भवन में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजो मांझी की अध्यक्षता में विक्टिम कंपनशेसन स्कीम विषय पर विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के रिटेनर सह रिमांड अधिवक्ता रजनीश कुमार एवं शिवेस कुमार ने किया।
Read more- लखीसराय समाचार, लखीसराय का नक्शा, लखीसराय की खबरें, लखीसराय की लेटेस्ट न्यूज़, लखीसराय की ताज़ा खबरे, लखीसराय बिहार